
जोधपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की सोमवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनको तत्काल यहां के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्धान (एम्स) ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। अब उनकी स्थिति सामान्य है और वे स्वस्थ हैं।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक्स पोस्ट में लिखा, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले पूर्णतः स्वस्थ हैं। आज दोपहर थोड़ा असहज लगने से सावधानी के तौर पर जोधपुर के चिकित्सालय में गये थे। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया है।
उल्लेखनीय है कि 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित हुई थी। इसमें संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबाले सहित शीर्ष पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद दोनों अधिकारी जोधपुर में ही रुके हुए थे।
————–
(Udaipur Kiran)
