औरैया, २८ अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रिजर्व पुलिस लाइन, औरैया के निर्माण कार्य में बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रोजेक्ट मैनेजर संजेश मिश्रा ने थाना फफूंद में तहरीर देकर बताया कि निर्माण सामग्री (सरिया) की आपूर्ति में करीब 45 टन की घटतौली पाई गई।
तहरीर के अनुसार सरिया कानपुर की फर्म धरमचंद्र द्वारिकादास अग्रवाल से मंगाया गया था, जिसका परिवहन रुद्राणी लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा किया जा रहा था। तीन ट्रक (संख्या NL01 AF3430, JH02 BL5126, JH05 CT1187) क्रमशः 49.060 मीट्रिक टन, 49.340 मीट्रिक टन और 49.120 मीट्रिक टन सरिया लेकर आए थे।
25 अगस्त को जब ट्रकों को बाहर धरमकांटा पर वजन कराने के लिए कहा गया तो ड्राइवरों ने टालमटोल किया और अगले दिन भी बहाने बनाते रहे। 26 अगस्त को ड्राइवर ट्रकों को सेंगर नदी पुल के पास हनुमान मंदिर के पास खड़ा कर भाग निकले। कर्मचारियों ने सरिया की गिनती कर वजन निकाला तो लगभग 45 मीट्रिक टन सरिया कम पाया गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर गारद और पुलिस कर्मियों ने मौके का निरीक्षण किया। तीनों ट्रक जब्त कर लिए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रोजेक्ट इंजीनियर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
