Jammu & Kashmir

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जम्मू में आयोजित हुआ ‘सरदार@150 एकता मार्च’

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जम्मू में आयोजित हुआ ‘सरदार@150 एकता मार्च’

जम्मू, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत के लौह पुरुष और देश की एकता के प्रबल प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जम्मू में ‘सरदार@150 एकता मार्च’ का भव्य आयोजन किया गया। यह जिला स्तरीय पदयात्रा मेरा युवा भारत (माई भारत) जम्मू द्वारा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन जम्मू के सहयोग से आयोजित की गई।

मार्च को गुलशन ग्राउंड से डिवीजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आईजीपी भीम सेन टूटी, डिप्टी कमिश्नर डॉ. राकेश मिन्हास, डीआईजी शिव कुमार, एडीसी अनसूया जम्वाल तथा मेरा युवा भारत, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के राज्य निदेशक निसार अहमद बट भी उपस्थित थे। एकता मार्च गुलशन ग्राउंड से प्रारंभ होकर गुज्जर नगर पुल से होते हुए हरि सिंह पार्क तक निकाला गया। इस कार्यक्रम में 4,000 से अधिक युवाओं, छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, स्कूली बच्चों, जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं बीएसएफ बैंड, अधिकारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया।

मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया। स्कूली छात्रों और जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। एकता दौड़ में विभिन्न झाँकियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिन्होंने सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top