Uttar Pradesh

सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की एकता को अपने जीवन का ध्येय बनाया : इंजीनियर सुनील कुशवाहा

प्रसपा के कार्यालय पर सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल का छाया चित्र

प्रयागराज,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की एकता को अपने जीवन का ध्येय बनाया। आज के समय में हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर देश निर्माण में योगदान देना चाहिए। उक्त बात शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर प्रयागराज स्थित प्रगतिशील समाज पार्टी के कार्यलय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुशवाहा ने कही।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी एक महान जननेता के साथ ही दूरदर्शी राजनीतिज्ञ व कुशल प्रशासक भी थे। उनके जीवन दर्शन पर अमल करना ही हम सब की ओर से सरदार पटेल जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल ने कहा क़ि लौह पुरुष पटेल के विचार आज भी समाज को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं। हम सबको मिलकर उनके दिखाए मार्ग पर चलना होगा।

प्रयागराज के राजापुर में स्थित प्रगतिशील समाज पार्टी के कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को नमन किया।

इस अवसर पर प्रगतिशील समाज पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव निष्ठादेव, महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी मनीषा मिश्रा, अर्चना कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, अश्विनी कुमार, अवधेश प्रसाद, सुनीता देवी,आलोक यादव, नीरज सिंह, राम बहादुर, रवि कुमार, दिनेश पाल, अंकित मौर्य, राजन आनंद आदि समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top