Uttrakhand

राष्ट्र के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता: आनंद सिंह यर्सों

आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम।

-आईटीबीपी ने राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह के साथ मनाया

देहरादून, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी सीमांत मुख्यालय आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक आनंद सिंह यर्सों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के एकीकरण में जो ऐतिहासिक योगदान दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

शुक्रवार काे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी), सीमाद्वार, देहरादून में “राष्ट्रीय एकता दिवस” बड़े उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, हिमवीर व हिमविरांगनाओं और परिवारजनों व बच्‍चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के माध्यम से सभी ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।इसके पश्चात आईटीबीपी बल परिसर में राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी पदाधिका‍रियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर आनंद सिंह यर्सों ने कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश की सीमाओं की सुरक्षा और सामाजिक एकता के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए। तत्पश्‍चात मुख्‍य अतिथि ने एकता दौड़ में विजेताओं को प्रशंसा पत्र वितरित किया गया और एकता और राष्ट्र निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर परमिन्‍दर सिंह,उप महानिरीक्षक,क्षेत्रीय मुख्‍यालय (दे‍हरादून),रिंकू थापा,सेनानी 23वीं वाहिनी,वरिष्‍ठ अधिकारीगण,अधीनस्‍थ अधिकारी, हिमवीर व हिमविरांगनाएं और हिमवीर परिवार के लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top