
मंडी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति प्रो. ललित अवस्थी को प्रतिष्ठित 68वें वार्षिक आईईटीई अधिवेशन में नवोन्मेषी डिजिटल तकनीकों और सतत सामाजिक विकास हेतु अनुप्रयोगों विषय पर आयोजित सम्मेलन में सम्मानित किया गया। यह अधिवेशन सीएसआईआर-सीएसआईओ, चंडीगढ़ में आयोजित हुआ।
यह कार्यक्रम इंस्टिट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स , चंडीगढ़ सेंटर और सीएसआईआर-सीएसआईओ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। आईईटीई का यह प्रमुख अधिवेशन देशभर के प्रख्यात वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में तकनीकी नवाचारों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करता है।
प्रो. अवस्थी को उच्च शिक्षा, शोध और शैक्षणिक नेतृत्व में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। नवाचार को प्रोत्साहित करने और विश्वविद्यालय-उद्योग संबंधों को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका की आयोजकों ने सराहना की। इस अवसर पर डॉ. उमेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं आयोजन अध्यक्ष , ने विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर प्रो. अवस्थी को सम्मानित किया और शिक्षा व प्रौद्योगिकी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन, दृष्टि और प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
इस दो दिवसीय अधिवेशन में तकनीकी सत्र, मुख्य वक्तव्य और पैनल चर्चाएँ जारी रहेंगी, जो वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, प्राध्यापकों, उद्योगपतियों और स्टार्टअप्स के बीच सहयोग के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
