HimachalPradesh

अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय की टीम नोएडा रवाना

नोएडा रवाना होने से पूर्व कबड्डी टीम कुलपति के साथ।

मंडी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी की अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष टीम गलगोटियास विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर माननीय कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी जी तथा निदेशक, निदेशालय खेल एवं युवा कार्यक्रम आचार्य राजेश कुमार शर्मा ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। कुलपति महोदय ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने का संदेश देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय की टीम प्रतियोगिता में अपने परिश्रम, समर्पण एवं उत्कृष्ट कौशल के बल पर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रथम बार सरदार पटेल विश्वविद्यालय स्वतंत्र रूप से खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहा है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के बैनर तले विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते थे। इस ऐतिहासिक पहल का श्रेय माननीय कुलपति महोदय आचार्य ललित कुमार अवस्थी जी को जाता है, जिन्होंने विश्वविद्यालय में खेल निदेशालय की स्थापना कर इन गतिविधियों को सुदृढ़ रूप से आरंभ करने का दायित्व आचार्य राजेश कुमार शर्मा को प्रथम निदेशक के रूप में सौंपा। टीम 14 खिलाड़ियों के साथ कोच श्री धर्मपाल जी एवं प्रबंधक डॉ. बलबीर सिंह मांगटा के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग ले रही है तथा 7 अक्तूबर, 2025 को अपना प्रथम मुकाबला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की टीम के साथ खेलेगी। इस अवसर पर खेल कार्यकारी बोर्ड के माननीय अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवेश शर्मा तथा कार्यकारी सदस्य डॉ. सुनील सेन भी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top