
मंडी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के पूर्व छात्र संघ की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में हर्षित मिन्हास को अध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के सहायक आचार्य विकेश कुमार राणा को महासचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त इशानी को उपाध्यक्ष, कैलाश कुमार को संयुक्त सचिव तथा श्री दीपक पूरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सोमदेव, देवेंद्र कुमार, रोहित, विशाल चंदेल और शिवम् शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का प्रत्येक विभाग अपने पूर्व छात्रों के साथ मजबूत संपर्क एवं नेटवर्क विकसित करे। पूर्व छात्र मौजूदा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट, इंटर्नशिप और मेंटरशिप उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि हमारे कई पूर्व छात्र वर्तमान में विभिन्न उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों में कार्यरत हैं।
कुलपति ने इस पहल को विश्वविद्यालय की प्रगति और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजेश कुमार शर्मा ने भी नवगठित कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की ।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
