Uttar Pradesh

सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़ा, हमें समाज को जोड़ने का संकल्प लेना होगा : दिलीप सिंह पटेल

एकता पदयात्रा

–एकता पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को दोहराया

प्रयागराज, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत करछना विधानसभा में आयोजित “एकता पदयात्रा” (यूनिटी मार्च) में भारी जनसमूह उमड़ा। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने समापन संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़ा, हमें समाज को जोड़ने का संकल्प लेना होगा।

उन्होंने बताया कि “सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर मजबूत भारत की नींव रखी। आज हमें उसी भावना से समाज में एकता, सद्भाव और विकास का संदेश पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के दृष्टिकोण को जमीन पर उतारने का काम किया है। भाजपा सरकार का हर निर्णय राष्ट्रहित और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि आज की एकता यात्रा यह संदेश देती है कि “भारत की अखंडता और राष्ट्रीय गौरव सर्वोपरि है” और संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संकल्प को आगे बढ़ा रहा है।

विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने कहा सरदार पटेल की प्रेरणा से हमारा संकल्प है कि विकास और सुशासन को गांव-गांव तक पहुंचाकर प्रदेश के हर नागरिक का जीवन बेहतर बनाना है।

भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा एकता यात्रा कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। भाजपा राष्ट्रवाद और सेवा की राजनीति को मजबूत आधार देती है। जिला प्रवासी अमर नाथ यादव ने कहा सरदार पटेल ने देश को जोड़ा, भाजपा समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है।

जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रा करछना ब्लॉक से शुभारम्भ होकर जगौती होते हुए एस.के. पैलेस में संगोष्ठी के साथ समापन हुई। यात्रा में जिला सह प्रवासी कविता सिंह पटेल, विनोद प्रजापति, विभूति नारायण सिंह, विभवनाथ भारतीय, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, ज्ञान सिंह पटेल, पुष्पराज सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद, अधिवक्ता, समाजसेवी एवं आम नागरिको के साथ विशिष्टजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र