Bihar

सारण पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सारण पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पटना, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

दुर्गापूजा को लेकर विशेष समकालीन अभियान एवं विधि-व्यवस्था संधारण के क्रम में सोनपुर थाना पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

सोनपुर थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम परवेजाबाद स्थित शिवमंदिर के पास सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम को देखते ही कुछ युवक भागने लगे, किंतु एक युवक पुलिस घेराबंदी में आ गया। जिसकी पहचान बादल कुमार, पिता-मंटू राय, ग्राम-परवेजाबाद, थाना-सोनपुर, जिला-सारण के रूप में हुई। उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया।

पूछताछ के क्रम में बादल कुमार ने स्वीकार किया कि उसका विवाद कुछ ग्रामीण युवकों से हुआ था, जिसके बाद उसके साथी धनेश कुमार राय, पिता-बली राय, ग्राम-परवेजाबाद बदुराही, थाना-सोनपुर, जिला-सारण द्वारा यह अवैध देशी कट्टा उपलब्ध कराया गया था ताकि दोबारा झगड़े जैसी स्थिति बने तो उस दौरान गोली चलायी जा सके।

इस संबंध में अभियुक्त बादल कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध तथा सहअभियुक्त धनेश कुमार राय के विरुद्ध सोनपुर थाना कांड सं0-971/25, दिनांक-28.09.25, धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top