Uttar Pradesh

वाराणसी में सर्राफा न्यासियों ने मनाया श्रीनाथजी का नंदोत्सव

श्रीनाथजी का नंदोत्सव

—श्रीनाथजी को चांदी का पूजन व श्रृंगार सामग्री समर्पित

वाराणसी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी सर्राफा अतिथि भवन न्यास में स्थित भगवान श्री श्रीनाथ जी का भव्य मनोरथ श्रृंगार नंदोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक प्रभु श्रीनाथ जी का अलौकिक दर्शन एवं महा प्रसाद पाकर लोग भाव विभोर हुए। पूरा न्यास भवन परिसर जय श्री कृष्णा एवं राधे – राधे के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा।

इसके पहले प्रारम्भ में न्यास अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं मंत्री रवि सर्राफ एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रभु श्री नाथ जी की आरती उतारी। इसमें संजय अग्रवाल, कमलेश चंद्र वर्मा, अनिल चंचल, पवन कुमार मिश्रा, पंकज सर्राफ, मन्नू सोनी, गणेश लाल कसेरा, कमल कुमार सिंह, किशोर सेठ आदि ने भागीदारी की। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

–नंदोत्सव पर मणि मंदिर में बंटा ठाकुर जी का खजाना

दुर्गाकुण्ड स्थित मणि मंदिर (धर्मसंघ) में चल रहे तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को नंदोत्सव की धूम रही। धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज ने सर्वप्रथम गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर भक्तों को नंदोत्सव की बधाई दी। इसके उपरांत स्वामी शंकरदेव ने भक्तों में बधाई स्वरूप खिलौने, टॉफी, बिस्कुट, चॉकलेट, फल, मिठाई आदि का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने भक्तों में माखन मिश्री और ठाकुर जी के खजाने का भी वितरण किया, जिसे पाकर भक्त स्वयं को धन्य करते रहे।

इस मौके पर काशी के कलाकारों द्वारा बधाई एवं सोहर गीत के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां हुई। मणि म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने राधेकृष्ण की सजीव झाँकी से सबका मन मोह लिया। वहीं गायक शुभम श्रीतिक त्रिपाठी ने सोहर गीतों से नंदोत्सव के आनन्द को दुगना कर दिया। उन्होंने गणेश वंदना के बाद ‘बधैया बाजे काशी नगरिया’, ‘काशी में सोहर गवाई, जनम लेहलन कन्हइया’, ‘झुलावे रानी यशोदा आवत ललनवा’ आदि से सबको भाव विभोर कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top