Bihar

सप्तशक्ति संगम का आयोजन

कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में गुरुवार को आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के केशव सभागार में सप्तशक्ति संगम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ तिलकामांझी की व्याख्याता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ ऋचा तोमर, प्रांतीय संयोजिका अनीता सिन्हा, विभागीय वक्ता रश्मि पाठक, विभागीय वक्ता श्वेता सौरभ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथि परिचय राजेश्वरी देवी ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना अनिता सिन्हा के द्वारा सम्पन्न हुआ। बहनों के द्वारा हम ही मातृशक्ति हैसमूह गीत की प्रस्तुति ने समस्त गतिविधियों में प्राणवायु फूंक दिया। कुटुंब प्रबोधन श्वेता सौरभ के द्वारा हुआ। भारतीय संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम बबीता के द्वारा किया गया। भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर शानदार प्रस्तुति रश्मि पाठक ने प्रस्तुत किया। सर्जना भारती ने प्रेरणादायी महिलाओं के संदेश को प्रस्तुत किया। विशिष्ट माताओं का सम्मान राजेश्वरी देवी के द्वारा हुआ।आगत माताओं ने अनुभव कथन प्रस्तुत किया। आभार ज्ञापन आयुषी सिन्हा के द्वारा हुआ। मंच संचालन आरती झा ने किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ ऋचा तोमर ने कहा कि नारी शक्ति की महत्ता और गरिमा को समझने और उसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नारी में ज्ञानशक्ति, आत्मशक्ति, संगठनशक्ति, नेतृत्वशक्ति और राष्ट्रशक्ति को पुष्पित और पल्लवित करने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने समस्त मातृशक्ति को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि सप्तशक्ति संगम समय की मांग है। हमें अपना अधिकार और कर्तव्य को समझते हुए भारतीय जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए परिवार, समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top