Uttar Pradesh

एमपीपीजी कॉलेज में सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला बुधवार से

समाज और राष्ट्र को प्रभावित करने वाले विषयों पर होगा विमर्श

गोरखपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोरक्ष पीठाधीश्वर रहे, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी नायक राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में महाराणा प्रताप महाविद्यालय (एमपीपीजी कॉलेज) जंगल धूसड़ गोरखपुर में बुधवार से सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। 20 अगस्त से 26 अगस्त तक होने वाले इस कार्यक्रम में समाज और राष्ट्र को प्रभावित करने वाले विषयों पर विमर्श होगा।

यह जानकारी देते हुए व्याख्यानमाला के संयोजक डॉ. इक्ष्वाकु प्रताप सिंह ने बताया कि व्याख्यान का शुभारंभ 20 अगस्त को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार राव की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुष-एनटीईपी कोलैबोरेशन तकनीकी समूह के सदस्य प्रो. गिरीन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे। व्याख्यानमाला में 21 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से भारतीय ज्ञान परंपरा में रणनीतिक संस्कृति विषय पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा और 22 अगस्त को उत्तर प्रदेश से उत्तम प्रदेश विषय पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रो. के.बी. राजू का व्याख्यान होगा। 23 अगस्त को भारतीय ज्ञान परंपरा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी मिश्र, 24 अगस्त को आल द ग्लिटर्स इज डेफिनेटली नॉट गोल्ड इन इंडियन रसशास्त्र विषय पर आईआईटी बीएचयू के आचार्य डॉ. वी. रामनाथन तथा 25 अगस्त को भारतीय ज्ञान परंपरा में योग विषय पर रक्षा अध्ययन के सेवानिवृत्त आचार्य डॉ. बलवान सिंह का व्याख्यान होगा।

व्याख्यानमाला का समापन 26 अगस्त को होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त मुख्य परिचालन प्रबंधक रणविजय सिंह उपस्थित रहेंगे जबकि अध्यक्षता महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य रामजन्म सिंह करेंगे।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top