
-निक्षय मित्र पहल को और व्यापक बनाने पर दिया जोर
गुरुग्राम, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि सामुदायिक सहयोग और कॉर्पोरेट भागीदारी से ही संभव है। निक्षय मित्र पहल को और व्यापक बनाने तथा अधिक से अधिक संस्थानों व व्यक्तियों को इससे जोड़ा जाए। यह बात सीटीएम सपना यादव ने गुरुवार को निक्षय मित्र पहल के तहत निक्षय मित्र बनने की प्रक्रिया में पोर्टल पर पंजीकरण कर रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करते हुए कही। उन्होंने गुरुग्राम में टीबी मुक्त भारत का संकल्प लेने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र पहल का मकसद टीबी रोगियों को पोषण, नैदानिक और व्यावसायिक सहायता उपलब्ध कराना है। इसमें व्यक्ति, कॉर्पोरेट्स, एनजीओ और सहकारी संस्थाएं सक्रिय रूप से जुड़ सकती हैं। अब तक देशभर में 1.58 लाख से अधिक निक्षय मित्र पंजीकृत हुए हैं। इनमें 1.09 लाख व्यक्ति, 2,070 कॉर्पोरेट्स, 13,782 निर्वाचित प्रतिनिधि और 4,058 एनजीओ शामिल हैं। यह पहल आज दुनिया का सबसे बड़ा टीबी रोगी सामाजिक सहायता कार्यक्रम मानी जाती है।
सीटीएम सपना यादव ने कहा कि गुरुग्राम में इस समय बड़ी संख्या में टीबी रोगी पंजीकृत हैं। इनमें से कई रोगी पहले ही निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिए जा चुके हैं। यह पहल लगातार गति पकड़ रही है और जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक रोगियों को लाभ पहुँचाने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाई है। जल्द ही और भी निक्षय मित्र आगे आकर इस अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
पहला उद्देश्य कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के माध्यम से अधिक से अधिक कंपनियों को जोडऩा है, ताकि सहयोग और संसाधनों का दायरा बढ़ाया जा सके। दूसरा उद्देश्य पोषण किट तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की सहायता को और अधिक सुदृढ़ करना है, जिससे जरूरतमंद लोगों तक समय पर मदद पहुंच सके।
तीसरा उद्देश्य स्थानीय समुदाय को अभियान का सक्रिय भागीदार बनाना है, ताकि उनकी सहभागिता से यह पहल अधिक प्रभावी और स्थायी रूप से आगे बढ़ सके। बैठक में सीटीएम को बताया गया कि निक्षय मित्रों द्वारा टीबी से पीड़ित रोगियों को पोषण सहयोग प्रदान करने के लिए एक विशेष पोषण किट उपलब्ध कराई जाती है। बैठक में हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट एडिशनल सीईओ गौरव सिंह,डिप्टी सिविल सर्जन गुरुग्राम डॉ. रंजना मल्होत्रा, स्टेट लीड ऑफिस डॉ. जसकीरत, जिला पीपीएम पूनम देवी तथा एसटीओ ऑफिस मुकेश उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
