
देवरिया, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय औरा चौरी स्थित शुक्रवार को आयोजित जिला योजना बैठक में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष व जिला प्रभारी संतराज यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक यूनिटी मार्च निकाला जाएगा, जिसमें जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पदयात्राएं निकलेंगी।
जिला योजना बैठक में तय किया गया कि सरदार पटेल के जीवन, उनके अदम्य साहस और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, पदयात्राएं, रन फॉर यूनिटी, योग शिविर, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। संतराज यादव ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता और आत्मनिर्भरता का भाव भरना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सरदार पटेल के विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने खंड खंड में बिखरी रियासतों को एकीकृत करने का महान कार्य किया। आज सरदार पटेल की कृतियों और उनके व्यक्तित्व को भारतीय जनता पार्टी अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे देश में प्रचारित करने का काम कर रही है। कार्यक्रम के जिला संयोजक दीपक सिंह मल्ल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडे शाही, उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, गंगा सिंह कुशवाहा, अंकुर राय अभिषेक, कार्यक्रम के सह संयोजक विंदेश पांडे, विजय पटेल, अभिषेक जायसवाल, त्रिपुनायक विश्वकर्मा, राधेश्याम शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, यशवंत शाही, राहुल प्रताप सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
