Jammu & Kashmir

अमरनाथ यात्रा पर संत समाज न्यास ने जम्मू में उच्च स्तरीय बैठक की

जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर संत समाज न्यास के संगठन महासचिव महंत राजेश बिट्टू जी द्वारा क्षेत्र के बाहर से आए संतों के साथ जम्मू में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रज्ञा पीठ के पीठाधीश्वर, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य, दिल्ली संत महामंडल एनसीआर के उपाध्यक्ष महंत स्वामी मोहन गिरि जी महाराज, महंत स्वामी यज्ञ गिरि जी महाराज, प्रज्ञा साईं लोक कल्याण न्यास, प्रज्ञा धाम कटंगी के ट्रस्टी महंत स्वामी यज्ञ गिरि जी महाराज ने की।

बैठक में जम्मू पुलिस अधिकारियों के साथ चल रही श्री अमरनाथ यात्रा के संबंध में भी चर्चा हुई। डीआइजी जम्मू शिव कुमार शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। संतों ने यात्रा के लिए की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की सराहना और आभार व्यक्त किया।

संतों ने पीर खो मंदिर, माता बावे वाली मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर आरएस पुरा और आरएस पुरा सीमा पर आयोजित रिट्रीट समारोह का भी दौरा किया और समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बावजूद तीर्थयात्रियों का उत्साह बरकरार है और यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top