Uttrakhand

संस्कार भारती ने आयोजित की चित्रकला, निबन्ध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं

हरिद्वार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । संस्कार भारती की हरिद्वार महानगर इकाई ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में भेल के सेक्टर-दो स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चित्रकला, निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिले के 20 से अधिक स्कूलों के 321 छात्र-छात्राओं ने इन रचनात्मक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विजेताओं को 13 जुलाई को आयोजित होने वाले भव्य समारोह में स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री राकेश मालवीय ने बताया कि यह आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विभूतियों से जोड़ने का प्रयास है।

संस्था के सचिव संतोष साहू ने बताया कि संस्कार भारती की हरिद्वार महानगर इकाई ऐसे आयोजनों के माध्यम से भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और इतिहास की प्रेरणादायी विभूतियों से जोड़ने हेतु संकल्पबद्ध है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में उत्साह और ज्ञान संवर्धन करने के साथ ही राष्ट्रभक्ति, संस्कृति-चेतना एवं महान विभूतियों के प्रति आदरभाव को जाग्रत करना था।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने देवी अहिल्याबाई के जीवन, सेवा कार्यों और सांस्कृतिक योगदान को रंगों के माध्यम से जीवंत रूप दिया साथ ही बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रमुख विषय को भी शामिल किया था। निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भी लोकमाता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने बच्चों की ऐतिहासिक जानकारी को परखा और उनमें जिज्ञासा का संचार किया गया। संस्कार भारती पदाधिकारियों, शिक्षकों और अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रोहन सहगल, शिक्षाविद डा. अजय पाठक, अमरदीप सिंह, कवि अरुण कुमार पाठक, चंद्रभान सिंह, इंद्रपाल सिंह वर्मा, प्रान्त सह संपर्क प्रमुख अमित गुप्ता, कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमल सिंह सैनी, सह कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, प्रांतीय मातृ शक्ति सह-प्रमुख ज्योति भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा सिंघल, नाट्य विद्या प्रमुख नीता नय्यर, मातृ शक्ति प्रमुख राजकुमारी राजेश्वरी, मीडिया सह-प्रभारी शशि सिंह, मीनाक्षी चावला, पुष्पा लता हंस, श्रीजा त्रिपाठी, निशा कश्यप, लोकेंद्र चौधरी, ज्ञानेंद्र पांडे, हरीश साहू, चरण सिंह, सुनीत अरोड़ा, अंशुल त्रिवेदी आदि अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों अविभावक भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top