Madhya Pradesh

कला के संवर्धन में सदैव आगे रही है संस्कारधानी : कलेक्टर दीपक सक्सेना

जबलपुर में वर्ल्ड फोटोग्राफिक डे पर इंद्रधनुष फोटो एक्जीबिशन

– जबलपुर में वर्ल्ड फोटोग्राफिक डे पर इंद्रधनुष फोटो एक्जीबिशन का हुआ शुभारंभ

जबलपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना के मुख्‍य आतिथ्‍य में मंगलवार को रानी दुर्गावती कला वीथिका में फोटो एग्जिबिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलेक्‍टर सक्‍सेना ने कहा कि संस्कारधानी सदैव कला के संवर्धन में आगे रही है। यह छायाचित्र प्रदर्शनी भी इसका सुंदर उदाहरण है।

इस अवसर पर वरिष्ठ छायाकार शेखर दुबे ने कहा कि पुराने फोटो स्टूडियो में फोटो खिंचवाना कभी गौरव की बात हुआ करती थी। पर्यावरणविद जगत फ्लोरा ने कहा कि यहां प्रदर्शित फोटोग्राफ्स हमारे शहर की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाती है। जबलपुर को बड़ा पर्यटन स्थल बनाने में ऐसे फोटोग्राफ्स बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ई बर्ड एप में जबलपुर पूरे प्रदेश में सबसे आगे हैं। कवियित्री बाबुषा कोहली ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

वर्ल्ड फोटोग्राफिक डे पर आयोजित इंद्रधनुष में 22 फोटोग्राफर्स के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इस एक्जीबिशन प्रकृति के विविध रंगों से सजी है। जो वन्य जीव-जंतु, पक्षियों व प्रकृति के चित्र मंत्रमुग्ध कर देते हैं। एक्‍जीबीशन का संचालन रंगकर्मी आशुतोष द्विवेदी ने तथा आभार प्रदर्शन रंगकर्मी विवेक पाण्डेय ने किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top