
जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर शहर में सांसद खेल महोत्सव- 2025 के तहत 7 खेल मैदानों पर 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सोमवार, 17 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में सांसद खेल महोत्सव- 2025 का शुभारंभ होगा। जयपुर के चौगान स्टेडियम, आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान, भवानी निकेतन महाविद्यालय, विद्याधर नगर स्टेडियम, प्रताप नगर स्थित जानकी देवी विद्यालय एवं रेल्वे स्टेडियम में कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें हजारों खेल प्रतिभाएं अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है।
सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर-उत्तर मुकेश कुमार मूंड को प्रभारी अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी जयपुर दक्षिण अरुण कुमार शर्मा को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)