Maharashtra

संकल्प इंग्लिश स्कूल में उत्साह साथ मना स्वतंत्रता दिवस

Independent Day celebrated with enthusiasm in school

मुंबई,14 अगस्त ( हि,स.) । ठाणे में वागले इस्टेट के यशोधन नगर में संकल्प इंग्लिश स्कूल ने अभूतपूर्व उत्साह और रचनात्मकता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। डॉ. राज परब सर और डॉ. ज्योति परब मैडम के कुशल मार्गदर्शन और ट्रस्टी सुश्री साक्षी परब और प्री-प्राइमरी की प्रधानाध्यापिका सुश्री रुचि पारकर की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत, स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले छात्रों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नेताओं की वेशभूषा धारण की। इस गतिविधि ने कार्यक्रम को एक उत्साहपूर्ण और शिक्षाप्रद रंग दिया।साथ ही, छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया और उन्होंने उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण करते हुए जुलूस में भाग लिया। जुलूस ने एकता और ऊर्जा का वातावरण बनाया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता, स्वाभिमान और देशभक्ति की सच्ची भावना परिलक्षित हुई और यह सभी प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणा थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top