
नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मंगलवार को त्रिवेंद्रम में खेले गए मुकाबले में थ्रिसूर टाइटन्स के खिलाफ एक और विस्फोटक पारी खेली। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए तीसरे मैच में उतरे संजू ने मात्र 46 गेंदों पर 89 रन ठोक डाले, जिसमें चार चौके और नौ छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 193 से अधिक का रहा। उनकी पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 188/7 का स्कोर बनाया। गेंदबाजी में थ्रिसूर के अजिनास के ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर पांच विकेट झटके।
संजू सैमसन ने कुछ दिन पहले ही एरीज़ कोल्लम सेलर्स के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 51 गेंदों पर 121 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके और सात छक्के शामिल थे। उस मैच में विपक्षी टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ विष्णु विनोद (94 रन, 41 गेंद) और कप्तान सचिन बेबी (91 रन, 44 गेंद) की बदौलत 236/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसे सैमसन की धमाकेदार पारी ने आसानी से पार कर दिया।
अब तक खेले तीन मैचों में संजू 223 रन बना चुके हैं, उनका औसत 74.33 और स्ट्राइक रेट 187 से ऊपर रहा है। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। भारत के लिए खेले गए अपने 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सैमसन ने 861 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। पिछले एक वर्ष से बतौर ओपनर उनकी बल्लेबाज़ी में निखार आया है। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाँच पारियों में उन्होंने तीन शतक जमाए। साल 2024 में वह भारत के सबसे सफल टी20 बल्लेबाज़ रहे, जिन्होंने 12 पारियों में 436 रन बनाए थे, औसत 43.60 और स्ट्राइक रेट 180.16 रहा।
अब सैमसन का अगला बड़ा असाइनमेंट एशिया कप 2025 होगा। भारत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा। हालांकि, टीम में उप-कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जीतेश शर्मा की मौजूदगी के चलते सैमसन की जगह को लेकर चयन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
