जम्मू, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी की महासचिव और राज्य मुख्यालय प्रभारी संजीता डोगरा ने जानीपुर के सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित जय श्री कृष्ण मंदिर के परिसर में आयोजित 40वें वार्षिक ध्वज महोत्सव के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण समारोह में उनके साथ महात्मा अभिराज शास्त्री , सेवक संजीव भाऊ, नरेश्वर सिंह, आकाश सिंह सलाथिया, धनुष सिंह, हर्ष महाजन, कन्नू और अंकु भी थे।
इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने अनुष्ठान पूजा (देव पूजा) में भी भाग लिया और बाद में धार्मिक सभा (धर्म सभा) को संबोधित किया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति और आनंद में डूबा नजर आया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि और भक्तों द्वारा लगाए गए ‘जय श्री कृष्ण’ के उद्घोष ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। ध्वजारोहण के बाद इस अवसर पर संजीता डोगरा ने कहा कि जय श्री कृष्ण मंदिर द्वारा आयोजित ‘झंडा महोत्सव’ सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, एकता और आस्था का प्रतीक है।
इस परंपरा को 40 साल तक कायम रखना वाकई सराहनीय है। यह समाज में धार्मिक जागरूकता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करता है। उन्होंने इसके लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
