


रामगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर-3 फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन सोमवार को खिलाडियों शानदारी खेल का प्रदर्शन किया।
इस दौरान कुल 14 मैच खेले गए। खिलाड़ियों ने जबरदस्त रणनीति, तेजी और तालमेल का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह और विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो के वरीय नेता संजीव बेदिया ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर हार नहीं मानें। हर पल खुद को बेहतर बनाएं तभी जीत संभव है। वहीं संजीव बेदिया ने खिलाडियों से कहा कि आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है। ऐसा खेलें कि इतिहास बन जाए। हर मुकाबला खुद को साबित करने मौक़ा है।
हॉली क्रॉस स्कूल ने 1-0 से की जीत दर्ज
अंडर-19 में मनन विद्या मंदिर स्कूल रांची बनाम होली क्रॉस स्कूल हजारीबाग के बीच मुकाबला हुआ। होली क्रॉस स्कूल ने 1-0 से जीत दर्ज की और फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई। आखिरी मिनट में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ। वहीं विद्या भारती चिन्मया स्कूल और टेंडर हर्ट स्कूल रांची के बीच खेले गए मैच में विद्या भारती चिन्मया स्कूल ने मजबूत डिफेंस के साथ 1-0 से मुकाबला को जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अंडर-17 के सेमी फाइनल मैच में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल बनाम दयावती मोदी स्कूल तथा काशीडीह हाई स्कूल बनाम संत माइकल स्कूल पटना के बीच खेला गया। अंडर – 14 के सेमी फाइनल मैच विद्या निहार पूर्णिया बनाम दयावती मोदी स्कूल और संत माइकल स्कूल बनाम जीबी आरसी के बीच खेला गया।
मौके पर राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, राधा गोविंद इंटर कॉलेज प्राचार्य सोमा पांडेय, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
