CRIME

ब्राउन सुगर तस्करी का मास्टरमाइंड संजय यादव गिरफ्तार,काफी दिनों से पुलिस को थी तलाश

अररिया फोटो:एसडीपीओ प्रेस वार्ता में जानकारी देते

अररिया 29 जून (Udaipur Kiran) ।

भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में ब्राउन सुगर तस्करी का मास्टरमाइंड संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को इनकी लंबे अरसे से तलाश थी।बसमतिया थाना में एनडीपीएस समेत संगीन मामलों में इनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।बसमतिया थाना पुलिस ने संजय यादव को बसमतिया बाजार से गिरफ्तार किया।इस बात की जानकारी फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 29 मई 2025 को बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला वार्ड संख्या आठ में चेकपोस्ट के समीप उमेश खत्वे उर्फ उमेश शर्मा पिता सोमी शर्मा उर्फ सोमी खत्वे को 205 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था।मामले में बसमतिया थाना में कांड संख्या 28/25 दिनांक 29 मई 2025 धारा 8(सी),21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार उमेश शर्मा ने पूछताछ के क्रम में बताया था कि यह ब्राउन सुगर को तस्करी के लिए संजय यादव ने उसे दिया था।पुलिस इस मामले के अलावा अन्य मामलों में उनकी तलाश कर रही थी।इसी बीच मिली गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष अमर कुमार,एसआई शिवशंकर पंडित,सिपाही करुण कुमार,शैलेन्द्र कुमार और होमगार्ड के जवान हीरा कुमार सिंह ने संजय यादव को बसमतिया बाजार से गिरफ्तार किया।एसडीपीओ ने बताया कि संजय यादव कुख्यात अपराधी है और उनके ऊपर केवल बसमतिया थाना में संगीन मामलों के पांच मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार संजय यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top