Uttar Pradesh

देश की सीमा पर रक्षा करने वाले किसान के बेटे को अग्निवीर बनाकर अन्याय किया : संजय सिंह

संजय सिंह की यात्रा का स्वागत सुल्तानपुर मे

सुलतानपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर मे आम आदमी पार्टी की ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो यात्रा’ शनिवार को अयोध्या से सुलतानपुर के कूरेभार पहुंची। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कूरेभार चौराहे पर लोगों को संबोधित किया। उन्हाेने कहा कि किसान का बेटा देश की सीमा पर रक्षा करता है लेकिन उसे ‘अग्निवीर’ बनाकर उसके साथ अन्याय किया जा रहा है।

संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या काे लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसी समस्या के खिलाफ यह यात्रा निकाली गई है। सिंह ने रोजगार, सामाजिक न्याय, बेहतर स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग की। उन्होंने युवाओं की परीक्षा के पेपर लीक होने की घटनाओं पर भी सवाल उठाए। यह पदयात्रा 12 नवंबर को अयोध्या से शुरू हुई थी और प्रयागराज में समाप्त होगी। संजय सिंह इस यात्रा के दौरान जगह-जगह रुककर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त