
सहरसा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिले के शंकर चौक निवासी एवं सुप्रसिद्ध व्यवसायी जे.एम.डी. संजय साह को भारतीय जनता पार्टी सहरसा व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मिलते ही पूरे जिले में व्यापारी वर्ग एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
नवनियुक्त जिला संयोजक संजय साह जी से उनके आवास पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने शिष्टाचार भेंट की और उन्हें फूलों की माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक आलोक रंजन ने भी शुभकामनाएँ देते हुए कहा संजय साह का व्यक्तित्व हमेशा से संघर्षशील और समाज हितकारी रहा है। वे न सिर्फ एक सफल व्यवसायी हैं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। भाजपा संगठन ने सही व्यक्ति को सही दायित्व सौंपा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में व्यापारी समाज सुरक्षित और सशक्त महसूस करेगा तथा पार्टी भी और अधिक मजबूत होगी।उन्होंने आगे कहा कि व्यापार प्रकोष्ठ की मजबूती से स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना जाएगा और राज्य तथा केंद्र सरकार तक उनकी आवाज़ पहुँचाना आसान होगा।जिले भर से भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारी संगठनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संजय साह को बधाइयां दी।
जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा कि,संजय साह जी एक ईमानदार, सक्रिय और ऊर्जावान समाजसेवी हैं। उनकी नियुक्ति से व्यापार प्रकोष्ठ को नई दिशा मिलेगी और जिले में व्यापारी वर्ग की समस्याओं के समाधान में निश्चित रूप से तेजी आएगी।जिला महामंत्री अनमोल भगत ने कहा,व्यापार प्रकोष्ठ का कार्य व्यापारी समाज को पार्टी से जोड़ना और उनकी आवाज़ को सरकार तक पहुँचाना है। मुझे विश्वास है कि संजय साह के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा तथा व्यापारी भाइयों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
नवनियुक्त जिला संयोजक संजय साह ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उसे जीवनभर याद रखूँगा। व्यापारी वर्ग की सेवा और उनके हितों की रक्षा ही मेरा पहला कर्तव्य है। मैं संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करूँगा और व्यापारी समाज को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। व्यापारियों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हम पूरी शक्ति से काम करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का व्यापार प्रकोष्ठ केवल राजनीति का मंच नहीं बल्कि व्यापारियों की आवाज़ और उनकी समस्याओं का समाधान करने का माध्यम है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
