Uttar Pradesh

देश मजबूत और निर्णायक नेतृत्व के कारण सुरक्षित व स्थिर : संजय राय

सेवा पखवारा बैठक

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की कार्यशाला, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम

अयोध्या, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसी की तैयारी को लेकर महानगर तथा जिला इकाई की कार्यशाला सर्किट हाउस में आयोजित की गई।

सेवा पखवाड़ा के तहत समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 सितम्बर को जिले स्तर पर रक्तदान शिविर तथा बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 17 से 24 सितम्बर तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 18 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर का दूसरा चरण चलेगा। 19 और 20 सितम्बर को प्रबुद्ध संवाद व पीएम के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही नमो मैराथन, आत्मनिर्भर भारत तथा स्वदेशी विषय पर गोष्ठी, प्रदर्शनी और विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। गांधी जयंती पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाकर हम समाज सेवा को जनआंदोलन का स्वरूप देंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। आज नेपाल में हो रही घटनाओं के बीच यह स्पष्ट है कि भारत एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व के कारण सुरक्षित व स्थिर है। मोदी जी के नेतृत्व में देश हर परिस्थिति का मजबूती से सामना कर रहा है।”

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। सेवा पखवारा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी के जीवन मूल्यों से प्रेरित है। शहर में हर बूथ पर स्वच्छता, स्वास्थ्य और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

कार्यशाला में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, चन्द्रभानु पासवान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, डा. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, अवधेश पांडे बादल, ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, राघवेंद्र पांडे, शैलेंद्र कोरी, अशोक कसौधन, परमानंद मिश्रा कप्तान सिंह, दिनेश वर्मा, पवन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top