Maharashtra

संजय निरुपम ने संजय राऊत के नेपाल संबंधी बयान को बताया देश विरोधी, माफी मांगे

मुंबई, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना (शिंदे समूह ) के प्रवक्ता संजय निरुपम ने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत के नेपाल संबंधी बयान को देश विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि संजय राऊत को इस बयान के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए, वर्ना वे केस दर्ज करवाएंगे।

संजय निरुपम ने बुधवार को संजय राऊत के उस बयान का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो नेपाल में हुआ है, वह भारत में भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस को संजय राऊत के विरुद्ध देश द्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए। अगर संजय राऊत ने अपना बयान 24 घंटे के भीतर वापस नहीं लिया और माफी नहीं मांगी, तो वे उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि संजय राऊत पहले भी श्रीलंका और बांग्लादेश की घटनाओं को भारत से जोड़कर बयान दे चुके हैं और अब वे नेपाल हिंसा के संदर्भ में भी वैसी ही बातें कर रहे हैं। संजय निरुपम ने कहा कि राऊत की भाषा देश विरोधी है और यह एक तरह से देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि भारत में करीब 70 से 75 लाख नेपाली रहते हैं। नेपाली हमारे भाई हैं, लेकिन अगर कोई भारत को अस्थिर करने की साजिश करेगा, तो नेपाली भी उसका विरोध करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top