ENTERTAINMENT

रणबीर कपूर के बर्थडे पर सरप्राइज देंगे संजय लीला भंसाली

रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली - फाइल फोटो

भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें पहली बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ नजर आएंगे। तीनों स्टार्स का यह पहला ऑनस्क्रीन कोलैबोरेशन है, जो इसे और भी खास बना देता है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की पहली झलक जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। बताया जा रहा है कि भंसाली इस फिल्म का टीज़र रणबीर कपूर के 43वें जन्मदिन के मौके पर, यानी 28 सितंबर 2025 को रिलीज करने की तैयारी में हैं। अगर ऐसा होता है तो यह रणबीर के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। माना जा रहा है कि टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।

एक सूत्र ने खुलासा किया है, रणबीर कपूर के फैंस के लिए यह किसी खास तोहफे से कम नहीं होगा। फिलहाल कई आइडियाज पर मंथन चल रहा है। मुमकिन है कि या तो रणबीर का फर्स्ट लुक पेश किया जाए या फिर तीनों सितारों, रणबीर, आलिया और विक्की, के साथ एक टीज़र जारी किया जाए। खबरों के मुताबिक, संजय लीला भंसाली इस मेगा प्रोजेक्ट की शूटिंग 2025 के अंत तक पूरी करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म को मार्च 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। ‘लव एंड वॉर’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसकी कहानी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।__________

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top