
सोनीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरोदा विधानसभा क्षेत्र में जनता लंबे समय से विधायक की अनुपस्थिति
के कारण अनेक समस्याओं से जूझ रही है। कहीं अवैध कब्जे हैं तो कहीं पेंशन जैसी बुनियादी
सुविधाओं में देरी। इस बीच, मंगलवार को भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने
गोहाना स्थित कन्या महाविद्यालय मोड़ पर कार्यालय में जनसमस्याएं सुनते हुए विश्वास
दिलाया कि हलका बरोदा को विधायक की कमी महसूस नहीं होने दूंगा।
जनसुनवाई के दौरान गांव रिंढाना के सरपंच चांद नरवाल ने थानक
के पास अवैध कब्जा हटवाने की मांग रखी, वहीं कोहला के रमेश मान ने वृद्धावस्था पेंशन
बनवाने की बात कही। गांव मातंड के भीम सहरावत ने गंगेसर रजवाहे में पानी छोड़वाने की
मांग उठाई। सांगवान ने भाजपा की जनसेवा नीति का हवाला देते हुए कहा कि जनता की हर समस्या
का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देश जारी
किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच रहकर समाधान की राजनीति
करती है न कि केवल चुनावों में दिखने वाली। इस अवसर पर डॉ. राममेहर राठी, जगदीप सांगवान,
रविंद्र, रामभगत रंगा और सोनू मलिक सहित कई सहयोगी उपस्थित रहे। सांगवान की सक्रियता
ने क्षेत्र में जनप्रतिनिधित्व की खाली जगह को भरने का भरोसा जगाया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
