Haryana

हिसार : राष्ट्रीय सुरक्षा में याेगदान पर संगाेष्ठी का आयाेजन

गोष्ठी के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथि।

लुवास में राष्ट्रीय सुरक्षा में हमारा योगदान विषय पर गोष्ठी का आयोजनहिसार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविधालय में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की ओर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय ‘राष्ट्रीय सुरक्षा में हमारा योगदान’ था। इसमें ऑपरेशन सिंदूर से ऑपरेशन महादेव तक और उसके आगे की यात्रा पर चर्चा भी हुई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने गुरुवार काे राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना होगा। हमें किसी भी प्रकार के विभाजनकारी तत्वों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा और देश की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की संचालन समिति के सदस्य गोलोक बिहारी राय ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमें अपने देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा। आंतरिक सुरक्षा, बाहरी सुरक्षा, समाज के मूल्यों और परंपराओं की सुरक्षा ही राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंचका मुख्य कार्य है। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजपाल ने अपने विचार में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमें अपने देश के कानून और व्यवस्था को मजबूत करना होगा और किसी भी प्रकार के अपराध और आतंकवाद का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रमादित्य ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमें अपने मीडिया को भी जिम्मेदार और जवाबदेह बनाना होगा ताकि वह देश की सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक भूमिका निभा सके।गोष्ठी के अध्यक्ष व लुवास कुलपति प्रो. नरेश जिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमें अपने देश की शिक्षा प्रणाली में भी सुधार करना होगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top