कटरा,27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
कटरा संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में रोपवे निर्माण कार्य हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद जारी है। समिति के सदस्यों का कहना है कि जब कुछ स्थानीय लोग काम की स्थिति जानने के लिए साइट पर पहुंचे, तो ठेकेदार से जुड़े लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की और रोकने का प्रयास किया।
संघर्ष समिति ने बताया कि उन्होंने केवल न्यायालय के आदेश का पालन कराने की मांग की थी, लेकिन इसके उलट ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने दो युवकों को थाने बुलाया। जैसे ही यह बात सामने आई, संघर्ष समिति के अन्य सदस्य भी थाने पहुंच गए और पुलिस से सवाल किए।
समिति का कहना है
“अगर काम हाईकोर्ट ने रोका है, तो अवैध तरीके से रोपवे निर्माण कैसे चल रहा है? और हमारे युवाओं को क्यों परेशान किया जा रहा है?”
समिति ने ठेकेदार पर कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है, इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी और अवैध कार्य नहीं रोका गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता