Uttar Pradesh

संघर्ष समिति ने गंगा के तट बंध बनाने की उठाई मांग, जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन

फर्रुखाबाद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की पहली बैठक में बड़ी संख्या में लाेगाें ने भाग लिया और तय किया कि जिलाधिकारी काे ज्ञापन देकर तटबंध बनाने की मांग की जाएगी। साथ ही आंदाेलन की भी रुपरेखा बनाई जाएगी ताकि होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

जमापुर चौराहे पर संपन्न हुई इस बैठक काे करणी सेना के जिला अध्यक्ष मंथन सिंह , प्रसिद्ध राम कथा के वक्ता आचार्य अम्बरीष महाराज, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कमल पांडेय, डॉक्टर पंकज राठौर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा , सुमित गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा व श्याम सुंदर अग्निहोत्री उर्फ भैया पंडित, बदनपुर प्रधान रामवीर बाथम और ओपेंद्र सिंह यादव सहित कई लाेगाें ने संबाेधित किया। सभी ने एक स्वर से मांग की है कि जिला प्रशासन तत्काल मांग पूरी करे और हाेने वाले नुकसान से लाेगाें काे बचाए।

बैठक में प्रमुख रूप से रूप अनूप अग्निहोत्री, लाल सिंह कुशवाहा, निशु दुबे , महिपाल राजपूत, शिवेंद्र बाजपेई राजीव वर्मा, गोपाल सिंह, मोहित खन्ना, शिवकुमार सिंह, संदीप पांडे, रत्नेश पांडे, राजीव सिंह, अतीक खान, आदिल खान, अशोक शाक्य, रामरूप जाटव और अमरपाल कटारिया, सहित बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar