Jharkhand

छप्पन सेट दुर्गा पूजा पंडाल में हुई संध्या आरती

अनुष्‍ठान में शाम‍िल आलोक दूबे समेत अन्‍य

रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डोरंडा के छप्पन सेट दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार को संध्या आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे शामिल हुए।

मौके पर दुबे ने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे अपने जीवन में सद्भाव और एकजुटता बनाए रखें और सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करें।

वहीं पंडाल समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती मिलती है, बल्कि यह सामाजिक मेल-जोल और आपसी सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।

मौके पर छप्पन सेट दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम दूबे गोपी, सचिव रितेश सिंह, गुड़िया सिंह, छाया अम्बष्ट, पुष्पांजलि सिंह, महेंद्र प्रसाद, मनोज सिंह, मेंहुल दूबे, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, गोपाल तिवारी, उदय मिश्रा सहित अन्य भक्त मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top