Uttar Pradesh

भाजपा सरकार में सनातन धर्म का हो रहा है उत्थान – जयवीर सिंह

मंच से बोलते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
मंच से बोलते विधायक मनीष असीजा
मंच से बोलती महापौर कामिनी राठौर

फिरोजाबाद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि हमारी सरकार में सनातन धर्म का उत्थान हो रहा है, जो आने वाली पीढ़ीयों को अपनी संस्कृति की महत्ता और गरिमा से परिचय करायेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को 3.02 करोड़ की लागत से श्री रामचंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम के जीर्णोद्दार एवं सौंदर्यकरण के कार्य का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ उन्होंने जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3.75 करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइटों की स्थापना, 3.32 करोड़ की लागत से वॉक थ्रू ऑप्टिकल इल्यूजन की स्थापना, जबकि 3.46 करोड़ की लागत से शिकोहाबाद में सुभाष चौराहा से रेलवे स्टेशन तक तिरंगा लाइटों की स्थापना का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र पालीवाल के नाम पर निर्मित यह हाल नगर वासियों के लिए आने वाले समय में एक वरदान साबित होगा, हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हम विरासत को संझाेते हुए विकास को प्राथमिकता दें, उसका यह एक बेहतरीन उदाहरण है, हमारी सरकार में सनातन धर्म का उत्थान हो रहा है, जो आने वाली पीढ़ीयों को अपनी संस्कृति की महत्ता और गरिमा से परिचय करायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में 256 करोड़ की लागत से अधिक पर्यटन योजनाओं के कार्य को कराया जा रहा है, जो जनपद को आने वाले दिनों में एक पर्यटक हब के रूप में विकसित करने में मदद करेगा।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम अपने जनपद में विकास के लिए सदैव समर्पित है, आने वाले समय में हमारा प्रयास है कि हम जनपद को विकास की नई ऊंचाइयां दें।

सदर विधायक मनीष असीजा ने श्री रामचंद्र पालीवाल के जीवन पर व्यापक प्रकाश डाला, साथ ही उन्होंने इस हॉल के निर्माण के प्रारंभ से लेकर अब तक की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया।

टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर ने कहा कि यहां पर शासन एवं प्रशासन के बहुत सारे कार्यक्रम संचालित होंगे, जो निश्चित रूप से जनपद के नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

मेयर कामिनी राठौर ने भी इसे शहर के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया।

इस मौके पर गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि शिकोहाबाद राजीव गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत के साथ-साथ नगर आयुक्त ऋषि राज आदि अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top