Haryana

सोनीपत: मोदी शासन में सनातन विचारधारा को मिली नई मजबूती: रीटा शर्मा

सोनीपत: श्रीमद भागवत कथा में शामिल डा. रीटा शर्मा को सम्मानित  करते हुए आयोजक

सोनीपत, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी रीटा

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सनातन विचारधारा को नई

मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि आज भगवान राम भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं,

जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रति विश्वास को और प्रगाढ़ बनाता है।

शनिवार को गांव सिकंदरपुर माजरा में श्रीमद भागवत कथा व कलश

यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रीटा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रीति रामानुज के साथ सैकड़ों महिलाओं की कलश यात्रा में भाग

लिया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण जीवन में सकारात्मकता, धैर्य और सम्बल को

बढ़ावा देता है, जो प्रतिस्पर्धा भरे दौर में रामबाण साबित होता है।

रीटा शर्मा ने श्रद्धालुओं से युवाओं को धार्मिक आयोजनों में

शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें शिक्षा और जीवन के अन्य लक्ष्यों

में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में प्रेरणा और शक्ति मिलेगी। इस अवसर पर रामनिवास

शर्मा, हरिओम, पवन, सुदेश, विजय, संजय, अनिल, दीपक, राकेश, सुनील, सतीश, नवीन गौड़,

कर्ण सिंह, जयपाल पटवारी, कृष्ण गोपाल, बिजेन्द्र, दयाकिशन, सुधीर, लवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top