
हरिद्वार, 28 जून (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में 2027 में लगने वाले कुंभ पर्व तथा श्रावण मास के कावड़ मेले के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट और सख्त निर्देश के बाद प्रशासन ने एक निर्णायक और साहसी कदम उठाते हुए हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में सनातन अभियान की शुरुआत की है।
जिला प्रशासन, नगर निगम और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने हर की पैड़ी के सामने लालजीवाला क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से बसे कच्चे-पक्के ढांचों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की। जेसीबी मशीनों के साथ यह कार्रवाई सुबह से देर शाम तक जारी रही, जिसमें सैकड़ों अतिक्रमणकारी ढांचों को ध्वस्त किया गया। यह वही क्षेत्र है जहां कुंभ के दौरान देशभर से आने वाले अखाड़ों के शिविर लगते हैं और करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इन स्थलों पर व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराना, सुरक्षा और स्वच्छता की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक था। प्रशासन द्वारा पहले ही मुनादी कर अतिक्रमणकारियों को सूचित कर दिया गया था।
यह अभियान केवल अवैध कब्जों को हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि हरिद्वार कॉरिडोर परियोजना को गति देने के लिए भी यह जरूरी था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल दर्शाती है कि उत्तराखंड सरकार राज्य के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व को समझते हुए विकास के साथ संतुलन बनाने को प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
