
जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भैरू बाग तीर्थ में साध्वी अर्चितगुणाश्री के सानिध्य में क्षमा एवं मैत्री का परिचायक संवत्सरी महापर्व बारसा सूत्र श्रवण, जप, तप, त्याग, साधना, आराधना, सांवत्सरिक प्रतिक्रमण एवं पौषध जैसी कई धार्मिक आराधनाओं एवं साधनाओं के साथ मनाया जाएगा।
तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में तीर्थ परिसर में आयोजित भक्ति संध्या में भजन गायिका मोनिका जैन द्वारा लगातार तीन घंटे तक एक से बढक़र एक एवं पैरोडियों के साथ अपनी सुमधुर आवाज में गाए गए भावपूर्ण भजनों ने लंबी अवधि तक श्रोताओं को बांधकर रखते हुए मंत्र मंत्र मुग्ध कर दिया। तीर्थ के सह सचिव सुनील सिंघवी एवं ट्रस्टी प्रदीप खिंवसरा ने बताया कि भक्ति संध्या दौरान बाल कलाकार एवं गायिका मोनिका जैन के मात्र 15 वर्षीय पुत्र आराध्य जैन द्वारा गाए गए भजन एवं तबले पर दी गई प्रस्तुति ने भी उपस्थित श्रोताओं की जमकर दाद लूटी। तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी एवं उपाध्यक्ष आदेश्वर कोचर ने बताया कि मंगलवार को बारसा सूत्र की भक्ति कैलाश,मंजू करिश्मा एवं पल्लवी मोहनोत की ओर से की गई। बुधवार को महेंद्र, ममता, दीक्षांत एवं राशिका भंडारी परिवार द्वारा गुरूवर्या को बारसा सूत्र वहराया जाएगा। इसके पश्चात उपरोक्त सूत्र का गुरूवर्या द्वारा वाचन करते हुए सभी को श्रवण करवाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
