
अजमेर, 14 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव का आयोजन आगामी 26 से 30 अक्टूबर तक अजमेर शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर भव्य रूप से किया जाएगा। यह आयोजन शहर के खिलाड़ियों के लिए खेल भावना, एकता और उत्साह का बड़ा मंच साबित हो रहा है।
इस महोत्सव में अजमेर नगर निगम के नए 80 वार्डों के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों में भागीदारी को लेकर अत्यधिक जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संपत सांखला ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि लगभग सभी वार्डों के पंजीकरण फार्म समिति के पास जमा हो चुके हैं। अब आयोजन की अगली प्रक्रिया के तहत वार्डों के ड्रॉ जल्द ही निकाले जाएंगे, जिससे टीमों के बीच मुकाबलों का क्रम तय होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, आपसी भाईचारा और अनुशासन की भावना को मजबूत करना है।
संरक्षक डॉ. प्रियशील हाडा ने बताया कि शहर के विभिन्न मैदानों में नॉकआउट आधार पर, लेदर की सफेद बॉल से, रंगीन ड्रेस में और ट्रफ पीच पर सभी मैच खेले जाएंगे। विजेता और उपविजेता टीमों को नगद राशि, ट्रॉफी और अनेक आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा। इस संदर्भ में आगामी रणनीति को लेकर समिति की बैठक आयोजित की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
