काशी विश्वनाथ की तर्ज पर होगा बाबा हरिहर नाथ मंदिर का विकास: सम्राट चौधरी
पटना, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार के उपमुख्यमंत्रीसम्राट चौधरी ने सोनपुर में कहा कि वो क्षेत्र के विकास के लिए सोनपुर को गोद लेंगे और सोनपुर के विकास के लिए लगातार काम करेंगे।
चौधरी ने कहा कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह मजबूत प्रत्याशी हैं इन्होंने राबड़ी देवी को यहां हराने का काम किया है। इन्हें भारी मतों से जीत दिला कर नरेंद्र मोदी जी, नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत कीजिए।वे शुक्रवार काेसोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगाजल गांव में एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह (भाजपा) के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी वहां भारी संख्या में लोग सम्राट चौधरी को सुनने पहुंचे थे। लोगों का उत्साह देख कर सम्राट चौधरी ने कहा- बारिश के बावजूद यहां जुटी भारी भीड़ विनय कुमार सिंह जी के लिए शुभ संकेत है।
उपमुख्यमंत्रीचौधरी ने कहा-एनडीए सरकार और भारतीय जनता पार्टी सोनपुर को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यहां काशी विश्वनाथ की तर्ज पारी कॉरीडोर बनाया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है।उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अगाह करते हुए कहा कि लालटेन पार्टी वाले झूठ और भ्रम फैला रहे हैं आपको उनके बहकाबे में नहीं आना है। श्री चौधरी ने कहा एनडीए सरकार ने 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम किया है। इसबार हमारी सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र बिहार के हर तबके को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है — किसान, महिला, युवा, मजदूर, व्यापारी, विद्यार्थी और वंचित समाज, सभी के लिए इसमें ठोस योजनाएं हैं।
उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में एनडीए बिहार में एक करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित करेगा। राज्य के हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, स्पोर्ट्स सिटी और खेलों के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, हर जिले में फैक्ट्रियां, दस औद्योगिक पार्क, सौ एमएसएमई पार्क और पचास हजार से अधिक कुटीर उद्यम स्थापित करने की योजना है। बिहार को औद्योगिक नक्शे पर नई पहचान देने के लिए डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क की भी घोषणा की गई है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया गया है। महिलाओं को रोजगार योजना के तहत दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी और मिशन करोड़पति के माध्यम से महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी