Uttar Pradesh

समीर के. मोदी ने शुरू किया ऐतिहासिक ‘अटूट बंधन, रिश्ता दिल का’ रोड शो

चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि

-चार दिनों में 6 शहरों प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या और लखनऊ में रोड शो

प्रयागराज, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोदीकेयर लिमिटेड कम्पनी ने अपने भव्य रोड शो ‘अटूट बंधन, रिश्ता दिल का’ के यूपी चैप्टर की शुरूआत की। जिसे समीर के. मोदी ने प्रयागराज स्थित चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् बताया कि 4 दिनों की ऐतिहासिक यात्रा उप्र के 6 शहरों में तय करेगी।

समीर के. मोदी ने बताया कि डायरेक्ट सैलिंग उद्योग में अपनी तरह का पहला यह रोड शो मोदीकेयर परिवार के साथ अटूट बंधन और आजादी एवं सफलता का जश्न मनाने की दिशा में मोदीकेयर की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जिसके लिए हज़ारां एडवाइजर्स एक मंच पर इकट्ठा हुए। समीर के नेतृत्व में यह रोड शो प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या एवं लखनऊ को कवर करेगा।

उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय विकास मोदीकेयर के सफलता की कहानी में प्रदेश के भूमिका की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि यात्रा के ज़रिए मैं भारत के हर कोने को कवर करते हुए मोदीकेयर परिवार के साथ जुड़ना चाहता हूं। ऐसे में प्रयागराज स्थित चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क से यात्रा की शुरूआत करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं उत्तरी बंगाल में शानदार सफलता के बाद उत्तर प्रदेश यात्रा की शुरूआत हुई है। आने वाले समय में राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और पंजाब में यह रोड शो आयोजित किया जाएगा। इस तरह यह यात्रा समीर के. मोदी के दृष्टिकोण ‘घर-घर आजादी, हर घर आजादी’ को देश भर में प्रसारित करेगी।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top