RAJASTHAN

राजस्थान के स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म, अब टाई नहीं होगी अनिवार्य

मदन दिलावर पत्रकारों से चर्चा करते हुए।

कोटा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में अब बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एक जैसी यूनिफॉर्म लागू की जाएगी, जिसमें अब टाई शामिल नहीं होगी। यह कदम शिक्षा में समानता और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कोटा यूनिवर्सिटी में मीडिया से बातचीत के दौरान इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने बताया कि आगे चलकर शिक्षकों के लिए भी यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड अनिवार्य किए जाएंगे। साथ ही सभी विद्यार्थियों को पहचान पत्र पहनना जरूरी होगा ताकि उनकी पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दिलावर ने कहा कि अब राज्य में शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा, जबकि पहले यह 1 जुलाई से आरंभ होता था। उनके अनुसार इस बदलाव से विद्यार्थियों को समय पर किताबें मिलेंगी और वे गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग ने स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर भी नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। अब यदि कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंचेगा, तो उसकी सूचना ‘शाला दर्पण पोर्टल’ के माध्यम से अभिभावकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। दिलावर ने अपने तीनों विभाग पंचायती राज, शिक्षा और संस्कृत विभाग में एक और नई पहल की घोषणा की। अब इन विभागों के सभी कार्यालयों की शुरुआत राष्ट्रीय गान से होगी और समापन राष्ट्रीय गीत से। कर्मचारियों की हाजिरी केवल उन्हीं के लिए दर्ज होगी जो राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के समय उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top