Madhya Pradesh

प्रेम प्रसंग के बाद समधी के साथ भागी समधन

प्रेम प्रसंग के बाद समधी के साथ भागी समधन -पुलिस के सामने आया मामला तो हुआ खुलासा

उज्जैन,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बडऩगर तहसील के समीप ग्राम ऊंटवासा में प्रेम प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आने के बाद पुलिस भी चौंक गई। गांव में रहने वाली एक महिला अपने समधी के साथ घर छोडक़र भाग निकली। पुलिस ने जब दोनों को खोजा तो उनके बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ।

बडऩगर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम ऊंटवासा निवासी 45 वर्षीय महिला के बेटे का विवाह ग्राम चिकली में रहने वाले किसान की बेटी के साथ तय हुआ था। दोनों घरों में शादी की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। बच्चों की शादी के पहले महिला अपने पति को छोडक़र प्रेमी समधी के साथ घर से भाग निकली। महिला के लापता होने पर बेटे ने बडऩगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के दौरान महिला और उसके प्रेम को खोज निकाला। जैसे ही यह मामला पुलिस के सामने आया तो परिवार और अधिकारी सब हैरान रहे गए।

प्रेमी के साथ गई महिला

पुलिस ने थाने में महिला के बयान दर्ज किए है। वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। उसने अपने घर जाने से इंकार करते हुए प्रेमी समधी के साथ चिकली चली गई। बनगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि दोनों बालिग हैं और यह उनका व्यक्तिगत मामला है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top