
सांबा 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिंसा और चोरी में लिप्त असामाजिक तत्वों पर अपनी निर्णायक कार्रवाई जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने बारी ब्राह्मणा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण स्थल पर हमले, लूट और तोड़फोड़ के एक बड़े मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। जिसमें छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 13 अक्टूबर को मेसर्स शिवालय कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि सुधीर पुत्र मनफूल ने 12-13 अक्टूबर की मध्यरात्रि को सरोरे गाँव के पास चेनेज संख्या 506़000 पर हुई एक हिंसक घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 10-15 अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ ने रात करीब 12ः15 बजे कंपनी के प्रोजेक्ट स्थल पर हमला किया, पथराव किया और ड्यूटी पर तैनात गार्डों और कर्मचारियों पर लाठियों और रॉड से हमला किया। हमलावरों ने सीसीटीवी कैमरे, लाइटिंग सिस्टम, वाहन और एक कैंपर वाहन सहित साइट के अन्य बुनियादी ढांचे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
