Jammu & Kashmir

सांबा पुलिस ने गौ तस्करी की नई कोशिश नाकाम की, 02 गौवंशीय जानवर सुरक्षित

जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

सांबा पुलिस ने गौ तस्करों के नए तरीकों को बेनकाब करते हुए एक और गौ तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी। पुलिस ने पुलिस स्टेशन सांबा की सीमा में एक इको वैन जब्त की जिसमें दो बेजुबान जानवरों को बुरी तरह से ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई दिखाती है कि गौ तस्कर अब अपने नए तरीके अपनाकर निजी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं ताकि पकड़ से बच सकें।

पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि पुलिस पोस्ट सुपवाल की टीम ने बसंतर खाद सुपवाल के पास इको वैन को रोका। वैन में दो गौवंशीय जानवर बिना किसी वैध अनुमति के क्रूर तरीके से ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने जानवरों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया और उन्हें संरक्षण में लिया।

सांबा पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण जिले में गौ तस्करों की सक्रियता बढ़ती जा रही है, लेकिन उनके नए तरीकों के बावजूद पुलिस सतर्क है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top