CRIME

सांबा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ 3 झपटमारों को किया गिरफ्तार, छीने गए पैसे बरामद

सांबा पुलिस दारा गिरफतार किए गए आराेपी

सांबा, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांबा पुलिस ने सांबा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में धारदार हथियार के साथ तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया है और छीने गए पैसे बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार 18.07.2025 को चिमन लाल पुत्र सोबा राम निवासी मंडी खेली सांबा ने पुलिस स्टेशन सांबा में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि जब वह सांबा बाजार में सब्ज़ियाँ बेच रहा था तब तीन लोगों ने उससे 4900 रुपये की नकदी छीन ली और धारदार हथियार से धमकाया।

इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस स्टेशन सांबा में धारा 307/3(5) बीएनएस, 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 189/2025 दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। जाँच के दौरान सांबा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने इस मामले में आरोपी फारुनिस पुत्र ग्रिफन निवासी पंगडौर सांबा, टोनी पुत्र हीरा लाल निवासी पंगडौर सांबा और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक धारदार हथियार और छीनी हुई नकदी बरामद की है।

अपराध में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल जिसका पंजीकरण संख्या पीबी02सीडब्ल्यू 6999 है भी जब्त कर ली गई है। मामले की आगे की जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top