
जालौन, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के समायोजन (मर्जर) के निर्णय का समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक गुर्जर के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और इस फैसले को ग्रामीण छात्रों के हितों के खिलाफ बताया।
ज्ञापन में बताया गया कि कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को एकीकृत किया जा रहा है। इससे न केवल छोटे स्कूल बंद हो रहे हैं, बल्कि दूरदराज़ के ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है। छोटे बच्चों को दाे से तीन किलोमीटर दूर तक पैदल जाना पड़ेगा, जिससे उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
पार्टी का कहना है कि यह निर्णय ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर देगा और शिक्षा के अधिकार को बाधित करेगा। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और उनके अभिभावक पहले से ही आर्थिक व सामाजिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं, ऐसे में स्कूलों को मर्ज करना उनके लिए एक और समस्या खड़ी करेगा। पार्टी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों के समायोजन की योजना पर पुनर्विचार किया जाए और शिक्षकों की कमी, अधोसंरचना और सुविधाओं में सुधार पर ध्यान दिया जाए।
——————-
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
