
शाहाबाद में हुई घटनाओं में पीड़ितों से मुलाकात कर सपा के प्रतिनिधिमंडल ने जताया दुख
हरदोई,10 सितंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम को ग्राम अहमदनगर पहुंचकर कोतवाली शाहाबाद में हुई खुदकुशी की घटना से पीड़ित युवक के परिजनों को एक लाख का चेक सौंपकर आर्थिक मदद करते हुए हर परिस्थिति में परिवार का साथ देने का ढांढस बंधाया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं ने यूपी की सरकार की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में अपराधों का तो ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और पुलिस अभिरक्षा में अब तो लोग असुरक्षित है। पुलिस कस्टडी में युवक की मौत होना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएगी। वही परिजनों ने सपा के प्रतिनिधिमंडल के सामने कहा कि रवि ने आत्महत्या नहीं की है,बल्कि उसकी हत्या हुई है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।
ज्ञात हो कि बीती 31 अगस्त को अहमदनगर निवासी रवि सिंह राजपूत ने शाहाबाद कोतवाली में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वह किशोरी को बहलाकर ले जाने का आरोपी था। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी। परिजनों ने बताया कि आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम अहमदनगर में पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता सौंपने के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ग्राम कालागाढ़ा पहुंचकर डूबकर मरने वाले सुनील कश्यप के परिवार से मिलकर उनसे दुख व्यक्त किया। इसके उपरांत सपा नेताओं की टीम मृतक शैलेंद्र पांडेय उर्फ गौरी के आवास मो० खलील भी पहुंची और उनके परिवार से मिलकर घटना के प्रति अफसोस जाहिर किया। शैलेंद्र पांडे का 29 अगस्त को शव तालाब से बरामद हुआ था। यहां सपा नेताओं ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। कहा कि घटना में पुलिस लीपापोती कर रही है। पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलना चाहिए। समाजवादी पार्टी के इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा शकील नदवी, पूर्व सांसद उषा वर्मा, जिलाध्यक्ष शराफत अली,पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व विधायक रोशन लाल,पूर्व विधायक अनिल वर्मा,पूर्व विधायक बाबू खां,प्रदेश सचिव राजेश यादव,जगमोहन राजपूत,सपा नेता अभिषेक दीक्षित,शाहाबाद विधानसभा अध्यक्ष अवनीश राजपूत आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
