
नई दिल्ली, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कॉन्स्टास को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया है। 19 वर्षीय कॉन्स्टास को अगले महीने भारत में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में चुना गया है। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने इस अनुभव को खिलाड़ियों के लिए अमूल्य बताया है।
वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन के बावजूद कॉन्स्टास को भारत दौरे के लिए मौका दिया गया है। वह चार दिवसीय टीम में शामिल होने वाले एकमात्र वर्तमान टेस्ट खिलाड़ी हैं। इसके अलावा टेस्ट कैप प्राप्त कूपर कॉनॉली, टॉड मर्फी और नाथन मैकस्वीनी भी 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। तीन एकदिवसीय मैचों के लिए अलग ऑस्ट्रेलिया ए टीम की भी घोषणा की गई है।
बैली ने कहा, “उपमहाद्वीप की परिस्थितियां विशेष होती हैं और यहां खेलने से खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। बार-बार इन हालातों में खेलने से भविष्य के दौरों के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकता है।”
कॉन्स्टास ने पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वो लगातार संघर्ष कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज में उन्होंने छह पारियों में 25 रन भी पार नहीं किए थे।
ऑस्ट्रेलिया ए चार दिवसीय टीम:
ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, जैक एडवर्ड्स, एरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कॉन्स्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियॉली, लियाम स्कॉट
ऑस्ट्रेलिया ए एकदिवसीय टीम:
कूपर कॉनॉली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम एलियट, जेक फ्रेजर-मकगर्क, एरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर सांघा, लियाम स्कॉट, लैकी शॉ, टॉम स्ट्रेकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर
ऑस्ट्रेलिया ए बनाम इंडिया ए मैच शेड्यूल:
16-19 सितंबर: पहला चार दिवसीय मैच – लखनऊ
23-26 सितंबर: दूसरा चार दिवसीय मैच – लखनऊ
30 सितंबर: पहला वनडे – कानपुर
3 अक्टूबर: दूसरा वनडे – कानपुर
5 अक्टूबर: तीसरा वनडे – कानपुर
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
