Uttar Pradesh

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में मेडल जीतकर लौटी सलोनी का गांव में हुआ भव्य स्वागत

गोल्ड मेडल विजेता सलोनी का  स्वागत करते ग्रामीण।

– ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभायात्रा, आतिशबाजी व फूलमालाओं से सजाया गया घर

मीरजापुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लौटी जमालपुर विकास खंड के बिशेषरपुरमाफी गांव की बेटी सलोनी का गुरुवार को जोरदार स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्रामीणों ने नृत्य करते हुए पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली। गांव में जश्न का माहौल छा गया।

गांव की बेटी सलोनी ने जैसे ही घर में कदम रखा, फूल-मालाओं से उसे लाद दिया गया और जमकर आतिशबाजी की गई। सलोनी ने भी अपनी जीत की खुशी में हाथों में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल लहराते हुए परिजनों और ग्रामीणों संग नृत्य किया।

माता-पिता को पहनाए मेडल, हुई भावुक

घर पहुंचते ही सलोनी ने अब तक जीते दर्जनों मेडल और ट्रॉफियों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के पास सजाया और फिर अपने माता-पिता को मेडल पहनाकर भावुक हो उठी। उनकी आंखें नम हो गईं और वह गले लगकर रोने लगीं।

8 माह की मेहनत का मिला फल

एमए की छात्रा सलोनी ने बताया कि बीते आठ महीने से वह रोज चार घंटे जिम में कड़ी मेहनत कर रही थीं। 47 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने कुल 402.5 किलो वजन उठाकर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

तीनों इवेंट्स में प्रदर्शन शानदार

स्क्वॉट: 165 किग्रा – गोल्ड मेडल

बेंच प्रेस: 92.2 किग्रा – सिल्वर मेडल

डेडलिफ्ट: 145 किग्रा – सिल्वर मेडल

सलोनी ने कहा कि उन्होंने पहले ही ठान लिया था कि मेडल लेकर ही लौटना है। अब उनकी नजर एशियन लेवल प्रतियोगिता पर है।

गांव में उत्सव जैसा माहौल

सलोनी की उपलब्धि से पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। लोगों ने मिठाई बांटी, रंग-बिरंगी आतिशबाजी की और सलोनी के साथ जश्न में शरीक हुए। घर को विशेष रूप से सजाया गया था।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top